Yadgarpur Meerut के लोगों की टेंशन क्यों बढ़ा रहा है पानी का ये टैंकर

Water Crisis in Yadgarpur Kila Road Meerut - Photo: My Orange Horizon
,Yadgarpur Meerut के Kila Road के सबसे आखिरी छोर पर बसा एक मुहल्ला। एक दौर था, जब इस मोहल्ले के हर घर में हैंडपंप हुआ करते थे। लेकिन समय बदला और ग्राउंड वॉटर लेवल के तेज़ी से गिरने की वजह से हैंडपंपों ने काम करना बंद कर दिया।
तब सरकारी पानी की पाइप लाइनें यादगारपुर के निवासियों की ज़िंदगी को तर करने के लिए आ गई। कुछ दिनों तक तो सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद इन पाइप लाइनों का वही हाल हो गया, जो अक्सर किसी भी सरकारी चीज़ का होता है। कोई ठिकाना नहीं।
Yadgarpur Meerut को अपने हैंडपंप से जब चाहे तब पानी निकालने की आदत रही हो, वो लोग अब सरकारी पानी की हद में रहने को मजबूर हो गए।

बदलती चली गई Yadgarpur Meerut के लोगों की ज़िंदगी
पानी अब दिन में केवल दो दफा आने लगा। कुछ घंटे सुबह और कुछ घंटे शाम में। आलम ये हो गया कि एक गिलास पानी पीने के लिए तुरंत हैंडपंप की हत्थी चलाने वाले लोग अब दिन भर की ज़रूरत के पानी को बाल्टियों, टबों और दूसरे बर्तनों में भर-भरकर रखने लगे।
सालों तक इस तरह से ज़िंदगी जीने के लिए यादगारपुर के लोग इसके मुताबिक भी ढल गए।

जो कभी नंही देखा था वो अब दिखा
लेकिन अब यादगारपुर के लोगों को वो दिन देखना पड़ गया है, जो उन्होंने फिल्मों में, टीवी पर या फिर समाचार चैनलों में देखे थे। आज सुबह यादागारपुर की एक गली के सामने नगर निगम मेरठ का ये पानी का टैंकर आकर खड़ा हो गया।
मतलब साफ था। आज लाइन में पानी नहीं आने वाला है। आज क्या, ये तो कल रात से ही नहीं आ रहा है। उससे पहले भी एक पूरा दिन पानी बिल्कुल गायब था।

मौसम का सितम भी झेल रहे हैं Yadgarpur Meerut के लोग
जो लोग सक्षम हैं, उन्होंने तो अपने घरों में सबमर्सिबल पंप लगा लिए हैं।
लेकिन यहां रहने वाले औसत लोगों की ज़िंदगी लाइन में पानी ना आने की स्थिति में,
काफी परेशानी में आ जाती है।
एक तो पहले ही मौसम ने अपना कहर मेरठ में बरपाया हुआ है।
सितंबर लगभग जाने को है और बारिश का कहीं अता-पता नहीं है।
ऊपर से पानी की समस्या यादगार पुर के लोगों को रुला रही है।

कितने दिन नहीं आएगा पानी?
ऐसे में पानी का ये टैंकर देखकर यहां के लोगों के मन में तमाम तरह के ख्याल आने लगे हैं।
लोगों को लग रहा है कि शायद अब कई दिनों तक यहां पानी नहीं आएगा। और लगेगा भी क्यों नहीं।
अपनी अब तक की ज़िंदगी में पहली दफा ही तो लोगों ने यहां पानी का ये टैंकर देखा है।
यादगारपुर वैसे भी कई और दूसरी तरह की समस्याओं से जूझता रहता है।
नालियां गंदगी से अटी पड़ी रहती हैं और कचरा डंपिंग की समस्या भी,
यहां के निवासियों को परेशान कर रही हैं।
