Pakistani ChaiWala Arshad Khan को भूले तो नहीं हैं ना आप? आजकल ये काम कर रहा है

Pakistani Chaiwala, Caffe Chaiwala Rooftop - Photo Social Media
Pakistani ChaiWala Arshad Khan तो आपको याद ही होगा ना।
अरे वही नीली आंखों वाला Pakistani ChaiWala जनाब जो कुछ सालों पहले सोशल मीडिया पर छा गया था।
वैसे Social Media के इस दौर में ये कहना मुश्किल है कि कब कौन Superstar बन जाए।
और कब किसका Stardum उसकी एक गलती की वजह से एक झटके में खत्म हो जाए।
कई आम लोग Social Media की वजह से रातों रात मशहूर हो चुके हैं।
Social Media ने इनकी ज़िंदगी बदलकर रख दी है।
Social Media से मिली शोहरत से ना सिर्फ इन्हें पहचान मिली, बल्कि इन्हें दौलत भी ठीक-ठाक मिल गई।
अगर आपको याद हो तो 2016 में Blue Eyes वाला एक Pakistani Chai Wala भी Social Media पर काफी मशहूर हुआ था।

अपने शानदार Looks के चलते ये Pakistani ChaiWala पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया था। Arshad नाम के उस Pakistani ChaiWala की Photo ली थी Zia Khan नाम की एक Photographer ने। तो साथियों आज जानते हैं कि वो नीली आंखों वाला Pakistani ChaiWala आजकल क्या कर रहा है।
फिल्मों और मॉडलिंग के मिले थे ऑफर्स
चार साल पहले जब Arshad Khan रातों रात Internet Sensation बने थे,
तो उस वक्त उन्हें कितने ही Moedling और Acting के Offers मिलने लगे थे।
अरशद ने मॉडलिंग के कुछ प्रोजेक्ट्स साइन भी किए थे।
लेकिन आखिरकार अरशद को मॉडलिंग की वो दुनिया रास नहीं आई।
अरशद वापस वहीं आए जहां उन्होंने अपनी ज़िंदगी के 25 साल गुजार दिए थे।
यानि इस्लामाबाद शहर।
इस शहर में अपनी ज़िंदगी के 25 साल अरशद ने एक चाय के स्टॉल पर चाय बनाते हुए गुज़ार दिए थे।

फिर से चर्चाओं में आया नीली आंखों वाला Pakistani ChaiWala
अब चार सालों बाद अरशद खान एक बार फिर से चर्चाओं में है।
दरअसल, नीली आंखों वाले इस Pakistani ChaiWala ने अपने शहर Islamabad में अब अपना एक चाय कैफे खोला है।
Pakistani Media के मुताबिक, अरशद ने इस्लाबाद की एक बिल्डिंग की छत पर अपना ये Chai Caffe खोला है।
और अरशद ने अपने इस कैफे का नाम रखा है Caffe ChaiWala Rooftop.
कई लोगों ने अरशद को सलाह दी थी कि वो अपने कैफेे का नाम अरशद खान रखे।
लेकिन इन्होंने ये कहते हुए इन्कार कर दिया कि इन्हें मशहूरियत भी चाय वाला के नाम से मिली है तो इनके कैफे में भी ये नाम होना ही चाहिए।

कैसा है Pakistani ChaiWala का Caffe ChaiWala Rooftop?
अरशद ने अपने कैफे चायवाला रूफटॉप को बड़े ही करीने से डिज़ाइन कराया गया है। उ
न्होंने ध्यान रखा है कि उनके कैफे में पाकिस्तानी देसी कलाकारी का पूरा समावेश हो।
साथ ही यहां आने वाले ग्राहकों को केवल चाय ही नहीं,
बल्कि और भी कई तरह के स्नैक्स और ड्रिंक्स भी परोसे जाएं।
अरशद बताते हैं कि भले ही आज उनके कैफे में उनका स्टाफ काम कर रहा हो,
लेकिन अब भी कई लोग कैफे में ऐसे आते हैं जो डिमांड करते हैं कि वो अरशद के हाथों से बनी ही चाय पीना चाहते हैं।
ऐसे लोगों की डिमांड पर अरशद अब भी खुद उन्हें अपने हाथों से चाय बनाकर पिलाते हैं।

इतना मिला, अब समाज को क्या लौटा रहे हैं अरशद?
सोशल मीडिया ने अरशद को इतना कुछ दिया है।
अब अरशद बदले में इस समाज को क्या लौटाएंगे?
इस सवाल के जवाब में अरशद कहते हैं कि उन्होंने कभी स्कूल में पढ़ाई नहीं की है। लेकिन फिर भी वो आज इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं।
इसके लिए अरशद ईश्वर का शुक्रिया अदा करते हैं और कहते हैं कि,
वो एक ऐसी संस्था बनाना चाहते हैं जिसमें गरीब तबके के बच्चे पढ़ाई कर सकें और वो भी मुफ्त में।
इसलिए ज़रूरत होती और अधिक पैसे की और इसलिए अरशद अब कुछ एक्टिंग प्रोजेक्ट्स भी कर रहे हैं।
उनके कुछ टीवी शोज़ पाकिस्तान में रिलीज़ भी हो चुके हैं।
इनसे मिलने वाले पैसों से अरशद गरीब बच्चों के लिए एक स्कूल बनवाना चाहते हैं जहां वो मुफ्त में पढ़ाई कर सकें।
