Gurudwara Bangla Sahib में मात्र 50 Rupees में होगा गरीबों का MRI Scan

Cheapest MRI scan in India - Photo: Pixabay
Gurudwara Bangla Sahib Delhi में India का पहला सबसे सस्ता Diagnostic Centre शुरू होने जा रहा है।
DSGMC यानि Delhi Sikh Gurudwara Management Committee मुताबिक Gurudwara Bangla Sahib के Diagnostic Centre में केवल 50 रुपए में गरीबों का Magnetic Resonance Imaging यानि MRI किया जाएगा।
साथ ही गुरूद्वारा बंगला साहिब के Diagnostic Centre में एक Dialysis Centre भी बनाया जाएगा।
DSGMC के President Manjinder Singh Sirsa के मुताबिक, गरीबों के लिए Dialysis की कीमत मात्र 600 रुपए होगी।

Gurudwara Bangla Sahib के परिसर में मौजूद Guru Harkrishan Hospital में इस Diagnostic Centre की शुरूआत की जाएगी। गरीब लोगों को इस Diagnostic Centre में 50 Rupees में MRI कराने का मौका मिलेगा।
ये सारी सुविधाएं मिलेंगी (Gurudwara Bangla Sahib)
इस Diagnostic Centre में केवल MRI ही नहीं, बल्कि और भी कई तरह की सुविधाएं गरीबों को बेहद सस्ती कीमतों में मिलेंगी।
यहां गरीब बेहद कम कीमत में X-Ray, Ultrasound भी करा सकेंगे।
X-Ray और Ultrasound की कीमत केवल 150 रुपए होगी।
छह करोड़ रुपए की कीमत की Diagnostic Machines गुरूद्वारा बंगला साहिब को किसी श्रद्धालु ने दान की हैं।
इनमें 4 Dialysis Machines हैं और एक-एक मशीन MRI, X-Ray और Ultrasound की हैं।

बेहद सस्ते में होगा MRI (Gurudwara Bangla Sahib)
श्री Manjinder Singh Sirsa ने बताया कि गरीबों के लिए MRI Scan की कीमत केवल 50 रुपए होगी।
वहीं अन्य लोगों के लिए ये कीमत भी कोई बहुत ज़्यादा नहीं होगी।
अन्य लोग यहां केवल 800 रुपए में MRI Scan करा सकेंगे।
डाक्टरों की एक कमेटी बना दी गई है जो कि ये तय करेगी कि किसका MRI Scan केवल 50 रुपए में किया जाएगा।
ऐसा इसलिए ताकी गरीबों के नाम पर कोई इसमें धांधली ना कर सके।

प्राइवेट में इतना खर्च होता है
Private Diagnostic Centres में एक MRI Scan की कीमत कम से कम 2500 रुपए है।
और वो भी तब है जब आपकी Diagnostic Centre में कोई जान पहचान हो तब।
वरना कम से कम 5000 रुपए तो एक MRI Scan के लिए चुकाने ही पड़ते हैं।
और MRI Scan की ये कीमतें Delhi-NRC के अलावा देश कई अन्य इलाकों में भी लगभग यही हैं।
